बिहार पत्रिका। अमित कुमार झा,Sex Racket Exposed In Bhagalpur:
भागलपुर(बिहार)। सिल्क सिटी भागलपुर जिलांतर्गत बरारी थानाक्षेत्र के संत नगर मोहल्ले में एक मकान में लॉज के नाम पर चल रहे सेक्स रैकेट का भागलपुर पुलिस ने खुलासा किया है। गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई में पुलिस ने रैकेट में संलिप्त तीन शादीशुदा महिलाओं, सेक्स रैकेट संचालक और तीन ग्राहकों को गिरफ्तार किया है।
इसके अलावा पुलिस ने मकान मालिक, मकान मालिक के भाई सहित मकान में रह रहे तीन अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए थाना लाया है। उनकी संलिप्तता के बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है।
छापेमारी के दौरान सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी, विधि- व्यवस्था इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु, मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, बरारी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, बरारी थाना के एसआई राजीव सिंह, एसआई सूरज भूषण सहित महिला व पुरुष सिपाही और पदाधिकारी शामिल थे।
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि संत नगर इलाके में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। पहले पुलिस ने गुप्त तरीके से उसकी जांच करायी। सत्यापन के बाद पुलिस ने दलबल के साथ मौके पर छापेमारी की। पुलिस ने कटिहार की रहनेवाली दो और नवगछिया की रहने वाली एक विवाहित महिला को संदिग्ध स्थिति में पुरुष ग्राहकों के साथ पाया गया।
मामले में पुलिस ने उक्त सभी छह लोगों को हिरासत में ले लिया। वहां पहुंचे ग्राहकों में दो कहलगांव के रहने वाले थे और एक भागलपुर शहरी क्षेत्र का ही था। सेक्स रैकेट संचालक भी भागलपुर का ही रहने वाला है। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ सेक्स वर्धक दवा और आपत्तिजनक पैकेट भी बरामद किये हैं। साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार किए गये लोगों के मोबाइल, मोटरसाइकिल व कार जप्त कर लिया है। पूछताछ व जांच के बाद लोगों की संलिप्तता और केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जायेगी।