बिहार पत्रिका। प्रीतम कुमार राव Bihar Breaking News
बांका। बिहार। जिलांतर्गत रजौन प्रखंड मुख्यालय आईटी भवन स्थित आरटीपीएस कार्यालय परिसर में मंगलवार को छत का प्लास्टर एवं मलवा कार्यालय अवधि में गिरने से अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया, जिसके कारण आरटीपीएस कार्यालय में दिनभर कार्य प्रभावित रहा।
इस सम्बंध में प्रखंड प्रधान सहायक मोहम्मद हसनैन फारुकी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरटीपीएस कार्यालय परिसर में बिहार जाति आधारित गणना 2022 के द्वितीय चरण का ऑनलाइन डाटा इंट्री प्रविष्टि कार्य के लिए पर्यवेक्षक एवं प्रगणक दरी व जाजिम बिछाकर फर्श पर काम कर रहे थे।
यहां तक जिस समय छत का मलवा भर-भराकर नीचे गिरा। उस दौरान आरटीपीएस सहायक नीतीश कुमार ऑनलाइन डाटा इंट्री प्रविष्टि के कार्य को कर रहे थे। अचानक छत का मलबा भर भराकर गिरने के क्रम में आरटीपीएस सहायक नीतीश कुमार के दायां कंधे पर गिरते हुए प्रिंटर एवं कंप्यूटर पर गिर गया। जिसके कारण बगल स्थित पर्यवेक्षक एवं प्रगणकों के बीच भी अफरा- तफरी का माहौल कुछ देर तक बना रहा।
प्रखंड प्रधान सहायक मोहम्मद हसनैन फारूकी एवं प्रमुख प्रतिनिधि रणविजय सिंह, हेमंत कुमार झा ने गिरे हुए मलवा को दिखाते हुए कहा कि यह हल्की सी दो-तीन दिन की बारिश में अभी से आईटी भवन के मकान का छत भर भराकर गिरने लगा है। यहां तक बारिश के कारण आईटी भवन के छत से पानी टपकने से काफी रिसाव भी देखने को मिल रहा है। वहीं छत का प्लास्टर गिरने की जानकारी मिलने पर बीडीओ राजकुमार पंडित, सीओ मोहम्मद मोईनुद्दीन ने स्वयं जायजा लेते हुए गिरे हुए मलबे को साफ कराने के लिए कहा है।