Uttar Pradesh News: श्री राम चरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करे सरकार : मदन गोपाल दास

बिहार पत्रिका, Uttar Pradesh News: पावन तीर्थ अयोध्या धाम राम जन्मभूमि कानूनी संघर्ष के बाद सुरक्षित और संरक्षित हो रही है। अब आवश्यकता है कि प्रभु श्री राम के चरित्र को जो श्री रामचरितमानस के रूप में लोकमानस में व्याप्त है।

उसे भी संवैधानिक दर्जा देकर संरक्षित और प्रतिष्ठित किया जाए। कामदगिरि प्रमुख द्वार चित्रकूट के महंत मदन गोपाल दास महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के उदघाटन दिवस पर रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किये जाने की मांग की है। वहीं पदम श्री से सम्मानित बुंदेलखंड के जल योद्धा उमाशंकर पांडेय ने बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन उपाध्याय द्वारा चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान का समर्थन किया है।

मंगलवार को यह बात कामदगिरि पीठम के महंत मदन गोपाल दास ने पत्रकारों से हुई वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि को लेकर विधर्मियों ने बहुत बवाल किया। अब इधर अधर्मियों ने रामचरितमानस जैसे पुनीत ग्रंथ की निंदा कर रहे हैं। इससे जनमानस में श्रीराम की छवि धूमिल की जा रही है। ग्रंथ में समाहित सनातन मूल्य अर्थात मानव मूल्यों से भारतीय समाज को अलग कर हिंदुत्व को कमजोर किया जा रहा है। विधर्मियों के ऐसे कुत्सित प्रयासों पर तभी रोक लग सकती है, जब श्रीरामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित कर संवैधानिक दर्जा दिया जाए।

महंत मदन गोपाल दास के संरक्षण में रामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित कराने को जय बजरंग सेना पूरे देश में हस्ताक्षर महाअभियान चलाया जा रहा है। इसका शुभारंभ कामतानाथ भगवान के पूजन के बाद गोस्वामी तुलसीदास की जन्मभूमि राजापुर से विगत माह हुआ था।

जय बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन उपाध्याय ने बताया कि अभियान के प्रथम चरण में देशभर में पूज्य संत विभूतियों का आशीर्वाद प्राप्त किया जा रहा है। कल नौ अगस्त को चित्रकूट धाम में संत समागम हो रहा है। जय बजरंग सेना के महिला एवं पुरुष सेनानी चित्रकूटधाम तथा गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्म भूमि में भव्य शोभा यात्रा के साथ बृहद जनसंपर्क कर आम जनता को जागृत करेंगे।

हस्ताक्षर अभियान की राष्ट्रीय प्रभारी अर्चना उपाध्याय ने बताया कि एक माह में एक लाख से ऊपर लोगों ने हस्ताक्षर कर राष्ट्रीय अभियान को ताकत सौंपी है। अक्टूबर माह में देश के विभिन्न प्रांतों की राजधानियों में संगोष्ठी कर अभियान को तेज किया जाएगा। जय बजरंग सेना ने देश के सांसदों को पत्र लिखकर इसमें शामिल होने का आग्रह किया है। वहीं चित्रकूट के दौरे पर आये पदम श्री से सम्मानित बुंदेलखंड के जल योद्धा उमाशंकर पांडेय ने कामदगिरि पीठ में महंत मदन गोपाल दास महाराज से मुलाकात कर रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने के समर्थन में चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान का समर्थन किया है।उन्होेने भगवान श्रीराम को जन जन तक पहुंचाने वाले गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित ग्रंथ को राष्ट्रीय घोषित किया जाना चाहिए।

प्रेस वार्ता में श्रीरामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने को विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी एवं श्री कामदगिरि पीठ के अर्चन भाई,अभियान संस्था के अशोक कुमार श्रीवास्तव,डीआरआई के संतोष मिश्रा ने पुरजोर आवश्यकता बताते हुए विचार रखे। प्रेस वार्ता में कामदगिरि पीठ के मीडिया प्रभारी सर्वेश त्रिपाठी मौजूद रहे।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028950
Users Today : 32
Users Yesterday : 31