बिहार पत्रिका। अमित कुमार झा Bihar Breaking News:
भागलपुर। बिहार। सिल्क सिटी भागलपुर जिलांतर्गत सुल्तानगंज थानाक्षेत्र के अबजुगंज कटहरा रोड में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने दो कांवरियों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। कांवरियों से गन पॉइंट पर 13 हजार नगद और दो मोबाइल लूटकर बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना नारायणपुर तरैटा मोड़ के समीप घटा।
दोनों कांवरिया पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी बागडोगरा निवासी है। घटना को लेकर सिलीगुड़ी के बागडोगरा निवासी कांवरिया प्रसन्नजीत ने बताया कि वह अपने साथी शुभांकर और संतोष के साथ सुल्तानगंज से जल भरकर कार से कटहरा रोड होते हुए देवघर जा रहे थे। इसी दौरान नारायणपुर रोड की ओर से एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए 3 बदमाशों ने कार को ओवरटेक कर रोक लिया।
उन्होंने कहा की जब हम कार रोक उतरना चाहे तो बदमाशों ने हम पर हथियार तान दिया और बन्दूक की नोक पर 13 हजार नगदी और दो मोबाइल लूटकर बदमाश मौके से फरार हो गए। इधर, घटना के सूचना मिलते ही सुल्तानगंज थाना पुलिस दल- बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।