Bihar Breaking News: नवगछिया मारवाड़ी विवाह भवन में हरियाली तीज का आयोजन

बिहार पत्रिका। अमित कुमार झा Bihar Breaking News:
भागलपुर। बिहार
। सिल्क सिटी भागलपुर जिलांतर्गत नवगछिया अनुमंडल के मारवाड़ी युवा मंच की नवगछिया जागृति शाखा द्वारा सावन माह के उपलक्ष्य में स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन में हरियाली तीज मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन नवगछिया नगर परिषद की सभापति प्रीति देवी, उप-सभापति रश्मि रथी, युवा मंच के राष्ट्रीय संयोजक निखिल चिरानिया, नवगछिया शाखा अध्यक्ष पारस खेमका, कार्यक्रम संयोजक रुचि सराफ, सह संयोजक कंचन खेमका और जागृति शाखा उपाध्यक्ष श्वेता ने किया।

मंच संचालन संस्थापक पूर्व शाखा अध्यक्ष वीणा सराफ ने किया। संस्थापक शाखा सचिव बबिता वर्मा ने बताया कि जागृति शाखा के 10 साल पूरे हो गए। उक्त आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य मनमोहक प्रस्तुति बच्चों ने की। कार्यक्रम में लोगों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के गेम्स का आयोजन किया गया, साथ ही साथ विभिन्न प्रकार के चाट- पकोड़े लजीज व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी। विभिन्न प्रकार के गेम्स का भी आयोजन किया गया। साथ ही स्टॉल जैसे कि राखी लड्डू जी की पोशाक, कॉस्मेटिक और नाना प्रकार के स्टॉल लगाया गया था।

आगंतुक अतिथियों को जागृति शाखा द्वारा पौधे देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष सपना शर्मा, शाखा सचिव चित्रा टिंबरेवाल, कविता अग्रवाल, नीतू चिरानिया, दीपा यादुका, रीता गरोदिया, सीमा गरोदिया, श्वेता, रुचि सराफ, पूजा शर्मा, रिया चिरानिया, आरती चिरानिया, निशा सराफ, नीतू चिरानिया, संध्या चिरानिया, मोना हिसारिया, सरिता चिरानिया, नीलम केडिया, बुलबुल वर्मा, बबीता वर्मा, रिंकी शर्मा, शालिनी चौधरी, रश्मि सराफ, रिंपा केडिया, वीणा सराफ, सोना शर्मा सहित सभी सदस्यों का सहयोग रहा।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028926
Users Today : 8
Users Yesterday : 31