Bihar Breaking News: भागलपुर चर्चित सृजन घोटाला मामले में मुख्य आरोपी रजनी प्रिया गिरफ्तार

बिहार पत्रिका। अमित कुमार झा Bihar Breaking News:
भागलपुर। बिहार।
सिल्क सिटी भागलपुर जिलांतर्गत चर्चित घोटालों में से एक सृजन घोटाला मामले में फरार चल रही मुख्य आरोपी रजनी प्रिया को गिरफ्तार करने में सीबीआई ने सफलता हासिल की है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, रजनी प्रिया को दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि सीबीआई की विशेष न्यायालय द्वारा रजनी प्रिया के साथ- साथ मामले में दो आरोपियों जिसमें पूर्व आईएएस केपी रमैया और अमित कुमार का नाम शामिल है, को भगोड़ा घोषित किया था।

सीबीआई द्वारा रजनी प्रिया के खिलाफ सीबीआई के दिल्ली स्थित मुख्यालय में 12 जून 2018 को केस (आरसी संख्या 2172018ए0006) आईपीसी की धारा 420, 465, 468, 471, 477 ए के साथ- साथ बिहार सहकारी समिति अधिनियम 1935 की धारा 45 के तहत एफआईआर पंजीकृत किया गया था।

मामले में सीबीआई की स्पेशल न्यायालय द्वारा बीते 28 फरवरी 2023 को भागलपुर के पूर्व डीएम केपी रमैया और घोटाले की किंगपिंग रही मनोरमा देवी के पुत्र अमित कुमार व उनकी बहू रजनी प्रिया की गिरफ्तारी के लिए स्थायी वारंट जारी करने का आदेश दिया था, साथ ही तीनों के मुकदमें से जुड़े फाइल्स को भी अलग करने का निर्देश दिया था।

करोड़ों रुपये के सृजन घोटाले में कुल 27 आरोपी हैं, इनमें से 12 आरोपी अभी भी बेउर जेल में बंद हैं। इसके अलावा 07 आरोपियों को जमानत मिल गई है। वहीं, सीबीआई की विशेष न्यायालय ने तीन आरोपियों जिनमें केपी रमैया, अमित कुमार और रजनी प्रिया का नाम शामिल हैं, इनके खिलाफ कुर्की वारंट जारी किया था।

सीबीआई द्वारा इससे पहले फरार चल रहे अमित कुमार व उसकी पत्नी रजनी प्रिया की 13 चल व अचल संपत्तियों को जब्त करने की भी कार्रवाई की जा चुकी है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028923
Users Today : 5
Users Yesterday : 31