बिहार पत्रिका। प्रीतम कुमार राव Bihar Breaking News:
बांका। बिहार। जिलांतर्गत रजौन प्रखंड अंतर्गत सुजालकोरामा गांव स्थित तालाब को रजौन अंचल प्रशासन ने शनिवार को अतिक्रमण मुक्त करा दिया है। बता दें कि सुजालकोरामा गांव का तालाब विगत कई वर्षों से अतिक्रमण की चपेट में था। इस सम्बंध में ग्रामीण ललन यादव ने बांका डीएम के पास तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अपील दायर किया था।
वहीं डीएम के निर्देश पर रजौन अंचल के सीओ मोहम्मद मोईनुद्दीन के नेतृत्व में जेसीबी की मदद से शनिवार को उक्त तालाब को अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया है। सीओ मोहम्मद मोईनुद्दीन ने बताया कि तालाब की जमीन पर करीब 12 लोगों ने घर बनाकर इसे अतिक्रमित कर लिया था। उन्होंने बताया कि कई लोगों ने निजी जमीन रहते हुए भी इस तालाब की जमीन पर झुग्गी झोपड़ी आदि बनाकर अतिक्रमण कर रखा था।
सीओ ने बताया कि एक महादलित रुद्रेश्वरी दास गोपीलाल कोई आशियाना नहीं रहने की वजह से उसके निवेदन पर 15 दिनों के लिए एक कमरा छोड़ दिया गया है, उसने 15 दिनों के बाद अन्य जगह शिफ्ट हो जाने की बात कही है। इस दौरान राजस्व कर्मचारी सुबोध झा के अलावे कई अंचल अमीन भी मौजूद थे। किसी अनहोनी को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जिला से प्रतिनियुक्त भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती भी की गई थी।