बिहार पत्रिका। प्रीतम कुमार राव Bihar Breaking News:
बांका। बिहार। जिलांतर्गत रजौन प्रखंड के खैरा पंचायत अंतर्गत प्रोन्नत मध्य विद्यालय आनंदपुर में विगत 19 जुलाई को मध्याह्न भोजन में छिपकली मिलने की आशंका से मची अफरा-तफरी के बीच 104 बच्चों का प्राथमिक उपचार रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया था। ग्रामीणों द्वारा विद्यालय प्रधानाध्यापक एवं रसोईया पर आरोप लगाने की वजह से विद्यालय में मध्याह्न भोजन प्रभावित चल रहा था।
शनिवार 12 अगस्त को जिलाधिकारी अंशुल कुमार के आदेश पर बीडीओ राजकुमार पंडित, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार पंकज, एमडीएम आरपी सतीश कुमार एवं थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने विद्यालय पहुंचकर विद्यालय के बच्चों के अभिभावकों एवं ग्रामीणों को समझाने-बुझाने के बाद रसोईया से मध्याह्न भोजन बनाने के उपरांत चारों अधिकारियों द्वारा भोजन का स्वाद ग्रहण करने के उपरांत मध्याह्न भोजन चालू करवा दिया गया है। मालूम हो आक्रोशित ग्रामीण एवं बच्चों के अभिभावक विद्यालय प्रधानाध्यापक एवं रसोईया को हटाने की मांग पर अड़े हुए थे।
तत्काल जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश पर प्रधानाध्यापक को उस विद्यालय से हटाते हुए विद्यालय में पदस्थापित वरीय शिक्षक मुकेश कुमार सिंह को प्रभारी प्रधानाध्यापक का दायित्व सौंपा गया है। इस मौके पर पड़ोसी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिवाकांत यादव का काफी सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य रहा। वैसे विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमेश कुमार साह, मुकेश कुमार सिंह सहित सभी विद्यालय के शिक्षक विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे।