सावन महीने में श्रद्धालुओं का लगा रहता है तांता
बिहार पत्रिका। अमित कुमार झा। Bihar Breaking News
बांका। बिहार। जिलांतर्गत शंभुगंज प्रखंड के हरिवंशपुर गांव स्थित आदिशक्ति पीठ दुर्गा काली भगवती त्रिशक्ति पीठ के रूप में तेलडीहा मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है। यह मंदिर बांका जिला एवं मुंगेर जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित होने के कारण काफी लोकप्रिय व हिंदू आस्था का केंद्र है।
तेलडीहा मंदिर में दुर्गा नवरात्र में 10 दिन तक बड़े स्तर पर मेला का आयोजन किया जाता है, वहीं सावन महीने में भी पूरे एक महीने तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। सावन महीने में सोमवार के दिन भीड़ उमड़ पड़ती है। कई श्रद्धालु सावन महीने में रविवार को जल भरकर सोमवार को 24 घंटे के अंदर अजगैबीनाथ सुल्तानगंज गंगा घाट से जल भरकर जलाभिषेक भी करते हैं।
सप्ताह में 2 दिन मंगलवार एवं शनिवार को मुख्य पूजा होने के कारण मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा सकती है। सालों भर प्रतिमाह मासिक बलि की भी प्रथा है। यहां श्रद्धालुओं को बलि चढ़ाने के पहले ही रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है, इसके बाद समय मिलने पर मंदिर प्रबंधन द्वारा बलि की अनुमति दी जाती है। दुर्गापूजा में अष्टमी, नवमी व दशमी को हजारों की संख्या में बलि चढ़ाई जाती है।
श्रद्धालुओं की मानें तो यहां पर पूजा करने वाले भक्तों की हर मनोकामनाएं पूर्ण होती है। श्रद्धालु यहां पर नए वाहन का पूजा करने, बच्चों का मुंडन संस्कार, विवाह अन्य संस्कार, परिवार की सुख- शांति, नौकरी- पेशा की उन्नति आदि के लिए इस मंदिर को साक्षी मानकर अपने जीवन की उज्जवल कामना हेतु पूजा- अर्चना कर मन्नतें मांगते हैं। सावन महीने में झारखंड स्थित प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर में सुल्तानगंज से कांवरिया का जत्था इस मंदिर के बगल से होकर गुजरने के कारण इस मंदिर की भव्यता और लोकप्रियता काफी बढ़ी हुई है।
दूरदराज से आए श्रद्धालुओं के लिए शंभुगंज प्रखंड मुख्यालय एवं तारापुर बाजार में अच्छे-अच्छे होटल रेस्तरां की व्यवस्था है। स्कूली छात्र- छात्राएं भी शैक्षणिक परिभ्रमण के दौरान यहां पर पहुंचते है। बांका- मुंगेर- भागलपुर सहित आस-पास जिले में पदस्थापित होने वाले पदाधिकारी, नेता से लेकर मंत्री तक इस मंदिर में पहुंचकर मन्नते मांगते हैं और मुराद भी पूरी होती है।
ठीक इसी क्रम में तारापुर के साथी मित्र राजेश कुमार व धर्मपत्नी दिपाली कुमारी ने मंदिर पहुंचकर माथा टेका व सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की। तेलडीहा मंदिर में आए श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी प्रकार से कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए पुलिस की सुरक्षा भी चाक-चौबंद है। यहां आए श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को किसी प्रकार से कोई परेशानी न हो, इसके लिए शंभुगंज पुलिस हमेशा तत्पर रहती है।