बिहार पत्रिका। प्रदीप कुमार Bihar Breaking News
बांका। बिहार। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना के तहत महिला एवं बाल विकास निगम संचालित वन स्टॉप सेंटर, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम कि टीम और प्रथम संस्था के संयुक्त तत्वाधान में उच्च माध्यमिक विद्यालय दोमुहान में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई।
जिला परियोजना प्रबंधक स्वाति कुमारी की अध्यक्षता में उच्च माध्यमिक विद्यालय दोमुहान में जागरूकता कार्यक्रम किया गया। किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक एवं मानसिक बदलाव एवं परेशानियों तथा अपनी सुरक्षा करने के बारे में जानकारी दी गई। वन स्टॉप सेंटर सह महिला हेल्पलाइन की परामर्शी अंजना भारती ने बच्चों और महिलाओं से साथ हो रहे समस्याओं से निपटने हेतु तात्कालिक सहायता, सुझाव और कैसे संपर्क करे 181 के बारे में बताया।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम बाँका के तरफ से डॉक्टर आबिद मजीद और उनकी पूरी टीम ने बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता, हाथ धोना और माहवारी स्वच्छता के बारे में विस्तार से बताया। वन स्टॉप सेन्टर की परामर्शी अंजना भारती, प्रथम संस्था के समन्वयक पंकज कुमार और सुधांशु शेखर द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया,
साथ ही बाल संरक्षण के मुख्य बिन्दुओं जैसे बाल विवाह, बाल श्रम पर किशोरियों संग चर्चा किया और 1098 के बारे में जानकारी दी गई। मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक स्वाति कुमारी, उच्च माध्यमिक विद्यालय दोमुहान के प्रधानाध्यापक, वन स्टॉप सेन्टर सह महिला हेल्पलाइन की परामर्शी अंजना भारती, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की पूरी टीम, प्रथम संस्था के समन्वयक पंकज कुमार और सुधांशु शेखर मौजूद रहे।