बिहार पत्रिका। अमित कुमार झा Bihar Breaking News :
भागलपुर। बिहार। सिल्क सिटी भागलपुर जिलांतर्गत सैंडिस कंपाउंड में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री सह कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत झंडोत्तोलन करेंगे। जिला प्रशासन ने मंत्री को झंडोत्तोलन करने के लिए आमंत्रण- पत्र भेजा था, जिसपर सहमति मिल गयी है। इसके साथ ही मंत्री के आगमन के बाद प्रशासनिक व्यवस्था करने की तैयारी कर ली गयी है। रविवार को सैंडिस कंपाउंड में अंतिम पूर्वाभ्यास का निरीक्षण डीएम सुब्रत कुमार सेन व वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने किया। सैंडिस कंपाउंड में राष्ट्रीय धुन के लिए नाथनगर सीटीएस की बैंड टीम भाग लेंगी। बीएमपी, बिहार गृह रक्षा वाहिनी व जिला पुलिस की टुकड़ी, मध निषेध विभाग के सुरक्षा बल की एक टुकड़ी, एनसीसी कैडेट और स्काउट गाइड की भी टुकड़ी परेड में भाग लेगी।