बीईओ ने प्रधानाध्यापक से पूछा स्पष्टीकरण
बिहार पत्रिका। अमित कुमार झा Bihar Breaking News:
भागलपुर। बिहार। बिहार के नये शिक्षा सचिव केके पाठक बिहार में स्कूली शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए खुद विद्यालय पहुंचकर विद्यालय का निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि स्कूली शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त हो सके, इसका साकारात्मक परिणाम भी आ रहा है। लेकिन आज भी कुछ ऐसे विद्यालय हैं जहाँ स्कूली शिक्षा व्यवस्था तो बिल्कुल चौपट है ही, साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा हाथ में कलम की जगह झाड़ू थमाकर विद्यालय में झाडू लगवाया जा रहा है।
झाड़ू लगवाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। अभिभावकों ने बताया कि वे अपने बच्चों को विद्यालय उम्मीद के साथ शिक्षा ग्रहण करने भेजते हैं, लेकिन स्कूलों में बच्चों से झाड़ू लगवाने का काम लिया जा रहा है जो सही नहीं है। विद्यालय के छज्जा पर झाड़ू लगाने का विडियो देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं कि इस प्रकार तो बच्चे छज्जा पर से गिर जायेंगे और कोई अनहोनी हो सकती है। इतना ही नहीं छज्जा पर झाड़ू लगाने के दौरान बच्चे दौड़ भी रहे हैं।
क्या कहते हैं बीईओ अजेश्वर पांडेय:-
बीईओ अजेश्वर पांडेय ने बताया कि पोठिया विद्यालय में प्रधानाध्यापक द्वारा छोटे-छोटे छात्र से झाड़ू लगवाने का वीडियो उन्हें भी मिला है, जिसके आधार पर पोठिया विद्यालय प्राचार्य से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांग किया है। वहीं प्राथमिक विद्यालय केमाचक का सोमवार के दिन ढ़ाई बजे स्कूल बंद कर सभी शिक्षकों के चले जाने का विडियो भी वायरल हो रहा है। बीईओ ने केमाचक के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछा है।