Bihar Breaking News: ट्रेन से कटकर मौत, परिजनों में मचा कोहराम

 

बिहार पत्रिका। अमित कुमार झा Bihar Breaking News

बांका। बिहार। जिलांतर्गत अमरपुर प्रखंड के चोरवैय गांव निवासी भागीरथ मंडल का पुत्र जितेन्द्र मंडल की भागलपुर से दिल्ली जाने के दौरान उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलांतर्गत कल्याणपुर थानाक्षेत्र में ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक की पहचान यूपी पुलिस ने उनके जेब में रखे आधार कार्ड से कर घटना की सूचना चोरवैय गांव स्थित उनके परिजनों को दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

मृतक के पिता भागीरथ मंडल ने बताया कि उनका पुत्र जितेन्द्र शनिवार को भागलपुर से ट्रेन पकड़कर दिल्ली मजदूरी करने जा रहा था। रविवार की सुबह यूपी पुलिस ने फोन से सूचना दिया कि उनके पुत्र की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। घटना के बाद मृतक की मां रिंकू देवी, पत्नी नूतन देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल देखा गया।

घटना की खबर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ मृतक के आवास पर उमड़ गई। मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि मृतक तीन भाई था। मृतक को दो बच्चे हैं जिसमें करण कुमार 05 साल तथा निधि कुमारी 03 वर्ष की है। ग्रामीणों में बताया कि मृतक काफी मृदुल स्वभाव का व्यक्ति था। मेहनत मजदूरी कर वह अपने परिवार तथा बच्चों की परवरिश करता आ रहा था।

समय की काल ने मासूमों के सिर से पिता का साया छिन लिया। ग्रामीणों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मृतक के पिता व अन्य परिजन कानपुर के लिए निकल गये हैं। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा देखी गई।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028942
Users Today : 24
Users Yesterday : 31