Bihar Breaking News: स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर भारत स्काउट एवं गाइड वैशाली, इकाई ने बाल विवाह मुक्त वैशाली बनाने का संकल्प के साथ निकाली जागरूकता रैली,

बिहार पत्रिका। मृत्युंजय कुमार Bihar Breaking News:
स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर भारत स्काउट एवं गाइड , वैशाली इकाई ने बाल विवाह मुक्त वैशाली बनाने का संकल्प के साथ निकाली जागरूकता रैली, जागरूकता रैली में स्काउट गाइड के लगभग 400 से अधिक कैडेट्स ने वैशाली जिला को बाल विवाह मुक्त बनाने के संदेश के साथ भव्य जागरूकता रैली समाहरणालय परिसर हाजीपुर से निकाली रैली को जिला पदाधिकारी, वैशाली यशपाल मीणा जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस मौके पर अपर समाहर्ता , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी वैशाली, ज्ञानेश्वर प्रकाश एवं कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला मुख्य रूप से उपस्थित थे।

रैली का संचालन जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज ने किया, स्काउट गाइड बैंड टीम के साथ पूरे शहर में बाल विवाह से मुक्त वैशाली बनाने का संदेश समाज को दे रहे थे, जिला पदाधिकारी ने कहा कि युवाओं को समाज और राष्ट्र की उन्नति मेें अहम भूमिका निभाने का आह्वान किया।

स्काउट गाइड ने दहेज हत्या, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, भ्रष्टाचार, शिक्षा के महत्व आदि सामाजिक कुरीतियों को उखाड़ फेंकने का आह्वान समाज से किया।
स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए सुधीर शुक्ला ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई एवं कानूनन अपराध है। ऐसी घटनाएं समाज में महिलाओं और बालिकाओं के प्रति भेदभाव और अवसरों की कमी को दर्शाती हैं। कम उम्र में विवाह और फिर जल्दी गर्भधारण करने से मां और बच्चे दोनों के पोषण स्तर एवं उनके समग्र स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

रैली के संचालन में मुख्य रूप से गाइड शिक्षिका अनू कुमारी, निशी चंद्रवंशी, आरती सिंह, स्काउट मास्टर विशाल राज ,चंदन कुमार ,रितिक ,उमेश कुमार प्रसाद सिंह, इमरान हसन ,अखिलेश कुमार ,अर्चना कुमारी सहित दर्जनों शिक्षकों ने अपनी भूमिका अदा किया।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028942
Users Today : 24
Users Yesterday : 31