बिहार पत्रिका। मृत्युंजय कुमार Bihar Breaking News:
वैशाली जिले के पातेपुर के प्राचीन राम जानकी मठ परिसर में 111 फ़ीट ऊंचा व भव्य श्रीरामजानकी मंदिर का निर्माण युद्धस्तर पर जारी है। मंदिर के राजपुरोहित आचार्य पंडित देवेंद्र झा ने बताया कि पातेपुर श्रीरामजानकी ठाकुरवाड़ी अतिप्राचीन है। भगवान श्री हनुमान जी का विग्रह स्वप्रादुर्भूत है। सदियों पुरानी मंदिर भग्न-जीर्ण होना शुरू हो गया था।
इसे देखते हुए लोकोपकारी मठ के महंत बाबा विश्वमोहन दास जी महाराज के द्वारा 111 फ़ीट ऊंचा भव्य व विशाल मंदिर का निर्माण कराया जा रहा। महंत विश्वमोहन दास जी ने बताया कि प्राचीन मंदिर जहां थी उसी जगह पर नए मंदिर का निर्माण कराया जा रहा। निर्माणकार्य अविराम जारी है।
महंत ने बताया कि मंदिर निर्माण कार्य के लिए दुसरे राज्य के प्रख्यात कारीगरों को काम में लगाया गया है। कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। बताया जाता है कि यह विशाल मंदिर को देखने के लिए दुर दराज से भारी संख्या में लोग देखने के लिए पहुंच रहे हैं।