बिहार पत्रिका। मृत्युंजय कुमार Bihar Breaking News :
गृह (आरक्षी) विभाग बिहार,पटना के अधिसूचना के आलोक में 77 वें स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर वैशाली जिले में दो नवसृजित थाने काजीपुर और हरलोचनपुर का विधिवत उद्घाटन वैशाली जिलाधिकारी यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक रवि रंजन के द्वारा किया गया।
77 वें स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर पुलिस मुख्यालय बिहार,पटना के निर्देशानुसार वैशाली जिला अंतर्गत अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से दो नए थाना क्रमशः1:- काजीपुर थाना, जो सदर थाना हाजीपुर से कटकर बना हैं। 2:- हरलोचनपुर थाना जो पातेपुर थाना से कटकर बना हैं, दोनों थाने का विधिवत उद्घाटन किया गया।
काजीपुर थाना क्षेत्र में थाथन बुजुर्ग, अररा, अफजलपुर धोबघट्टी, पहेतिया,दौलतपुर सहित पांच पंचायत शामिल होंगे वहीं हरलोचनपुर थाना क्षेत्र में भेरोखरा, हरलोचनपुर सुक्की, चांदपुर फतह, मौदह बुजुर्ग, डढुआ, मौदह चतुर सहित कुल छह पंचायत शामिल होंगे। वहीं हरलोचनपुर थाने की नए थानाध्यक्ष यशवंत कुमार मिश्रा होंगे।
वहीं वैशाली पुलिस अधीक्षक रवि रंजन ने उपर्युक्त दोनों नए थाने अंतर्गत पड़ने वाले सभी ग्रामवासियों से अपील की हैं कि किसी भी प्रकार की समस्या हेतु नवसृजित स्थानीय थाने में संपर्क करें।