पुलिस ने स्थिति को किया नियंत्रित
बिहार पत्रिका। अमित कुमार झा Bihar Breaking News:
भागलपुर। बिहार। सिल्क सिटी भागलपुर जिलांतर्गत गदर-02 फिल्म देखने दीपप्रभा टॉकीज पहुंचे युवाओं के दो गुटों के बीच देर शाम जमकर मारपीट हुई। इस दौरान पहुंची जोगसर पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर स्थिति को नियंत्रित किया। हालांकि एक गुट के युवक दोनों पकड़ाये युवकों को भीड़ के हवाले करने की मांग कर रहे थे, लेकिन पुलिस द्वारा समझाने- बुझाने के बाद और इवनिंग शो प्रारंभ हो जाने के बाद स्थिति नियंत्रित हो गयी थी।
जानकारी मिली है कि युवाओं के एक दल का आरोप था कि एक तरफ वे लोग लंबी लाइन में खड़े हैं तो दूसरी तरफ टिकट ब्लैक किया जा रहा है। दोनों पक्षों के बीच मारपीट का यही कारण बताया जा रहा था। मालूम हो कि नून शो और मैटनी शो में टिकट लेने पहुंचे युवाओं की लंबी लाइन देखी गयी।
दोनों शो के लिए टिकट काउंटर खुलते ही युवाओं ने एक दूसरे के साथ जमकर धक्का-मुक्की किया और लात- घूंसे चलाये। हालांकि दिन के समय में हॉल में पुलिस की प्रतिनियुक्ति नहीं थी। जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि गदर -02 के रिलीज होते ही सिनेमा हॉल में मारपीट की संभावना थी। लेकिन फिर भी पुलिस द्वारा एहतियातन किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गयी थी।