39 हजार रुपये लगाया जुर्माना
बिहार पत्रिका। अमित कुमार झा Bihar Breaking News :
भागलपुर। बिहार। सिल्क सिटी भागलपुर जिलांतर्गत परिवहन विभाग ने सबौर थानाक्षेत्र के एक स्कूल वैन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 39 हजार रुपये जुर्माना लगाया है, साथ ही वैन को जब्त कर सबौर थाना को चालान के साथ सुपुर्द कर दिया है। बताते चलें कि जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन कुमार ने संज्ञान लेते हुए खुद स्कूली वैन को जब्त किया।
जांच करने पर पता चला कि वैन का न तो परमिट है और न ही फिटनेस, इंश्योरेंस व प्रदूषण है। वाहन के मालिक पटना जिले के फुलवारी के सुबोध सिंह है। इस वैन का परिचालन सबौर क्षेत्र के ममलखा पंचायत के हरिदासपुर स्थित एक निजी स्कूल में स्टूडेंट्स के लिए हो रहा था।
जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन कुमार ने कहा कि स्कूली बच्चों को छत के उपर बैठाकर ले जाना परिवहन नियम के खिलाफ है। स्कूली वैन को जब्त कर सबौर थाना भेज दिया गया है।