बिहार पत्रिका डेस्क,Janaushadhi Kendras on Railway Station: भारतीय रेलवे बदलते वक्त के साथ ही अपने यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा बेहतर सुविधाएं देने की कोशिश कर रहा है। अगर रेलवे स्टेशन पर किसी यात्री की तबीयत बिगड़ जाती है तो ऐसे में उसे बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में सफर के दौरान यात्रियों को आसानी से सस्ती दवाएं मिल सके इसके लिए रेल मंत्रालय ने स्टेशनों पर प्रधानमंत्री जन भारतीय औषधि केंद्र खोलने का फैसला किया है। इसके जरिए करोड़ों रेलवे यात्रियों को इमरजेंसी की स्थिति में रेलवे स्टेशन पर ही सस्ती दवाएं मिल जाएगी
जन औषधि केंद्र क्या है?
केंद्र की मोदी सरकार ने 24 अप्रैल 2018 को प्रधानमंत्री जन औषधि योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के जरिए आम लोगों को सस्ती दरों पर दवाएं पहुंचाई जाती है। यह ऐसे मेडिकल स्टोर हैं जिसमें जेनेरिक दवाएं बाजार के मुकाबले 70 से 80 फीसदी तक कम कीमत पर मिलती हैं।
रेलवे स्टेशन पर जन औषधि केंद्र से मिलेगा यह फायदा-
कई बार ट्रेन में सफर करने के दौरान यात्रियों की तबीयत खराब हो जाती है या वह अपनी दवा घर पर भूल जाते हैं। ऐसे में इमरजेंसी में वह रेलवे स्टेशन पर स्थित जन औषधि केंद्र से ही सस्ती दरों पर दवा खरीद पाएंगे। इससे यात्रियों को लाभ के साथ ही रोजगार के नये अवसर पर पैदा होंगे। रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र संचालन करने के लिए लोगों को लाइसेंस लेना होगा। इसके लिए ई-नीलामी का आयोजन किया जाएगा जिससे लोगों को स्टेशन पर इस केंद्र को चलाने की परमिशन मिलेगी। इस केंद्रों के ई-नीलामी प्रोसेस को NID अहमदाबाद ने डिजाइन किया है।
किन स्टेशनों पर मिलेगी जन औषधि केंद्र की सुविधा
रेलवे ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इस सुविधा को देश के कुल 50 रेलवे स्टेशनों पर शुरू करने का फैसला किया है। यह स्टेशन हैं सिकंदराबाद, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वीरांगना लक्ष्मीबाई, लखनऊ जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन, बनारस, आगरा कैंट, मथुरा, योग नगरी ऋषिकेश, काशीपुर, मालदा टाउन, खड़गपुर, मदन महल, बीना, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मनमाड, न्यू तिनसुकिया, लुमडिंग, रंगिया, दरभंगा, पटना, कटिहार, जांजगीर-नैला, बागबाहरा, आनंद विहार, अंकलेश्वर, महेसाणा जंक्शन, पिंपरी, सोलापुर, नैनपुर, नागभीड, मलाड, खुर्दा रोड, फगवाड़ा, राजपुरा, सवाई माधोपुर, भगत की कोठी, तिरुपति, सिनी जंक्शन, श्रीनगर, एसएमवीटी बेंगलुरु, बंगारपेट, मैसूर, हुबली जंक्शन, पलक्कड़, पेंड्रा रोड, रतलाम , तिरुचिरापल्ली जंक्शन, इरोड और डिंडीगुल जंक्शन में यह स्टोर खोले जाएंगे।