बिहार पत्रिका। अमित कुमार झा Bihar Breaking News:
भागलपुर। बिहार। सिल्क सिटी भागलपुर जिलांतर्गत सुल्तानगंज थाना परिसर स्थित क्वार्टर की छत का मलबा गिरने से पुलिसकर्मी राहुल कुमार का सिर फट गया। छत का मलबा आवाज के साथ गिरा था, आवाज सुनकर आसपास के क्वार्टर में रह रहे पुलिसकर्मी दौड़कर पहुंचे तो देखा कि मलबा से पीएसआई राहुल कुमार जख्मी है।
जल्दी से रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर हालत देख डॉक्टर ने उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिसकर्मियों ने बताया कि उक्त जर्जर क्वार्टर में कोई रहता था। घायल राहुल कुमार थाना परिसर से बाहर किराये पर रहता है, वह किसी काम से जर्जर क्वार्टर में गया था।
थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि घायल का आवास कैंपस से बाहर है, वह खंडहर भवन देखने गया था। वहां कोई नहीं रहता है। इस दौरान छत का छड़ छोड़ चुके प्लास्टर का टुकड़ा गिर जाने से वे जख्मी हो गया।