बिहार पत्रिका। अमित कुमार झा Bihar Breaking News :
भागलपुर। बिहार। जिला एवं सत्र न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर के अध्यक्ष रूपेश देव ने आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के बीच किताब, कॉपी, पेंसिल तथा मिठाई का वितरण किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्राधिकारियों और उनकी टीम द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों से ऐसे बच्चों का चयन किया गया था जो किसी कारण से स्कूल नहीं जा रहे थे।
प्राधिकार ने ऐसे बच्चों को चिन्हित कर इनका दाखिला सरकारी स्कूलों में कराने की पहल की है। प्राधिकार की सचिव ज्योति कुमारी ने बताया कि इसके लिए उन्होंने अपने कार्यालय की टीम के साथ कमजोर बच्चों को चिन्हित कर उनके माता-पिता को बच्चे की शिक्षा के प्रति प्रेरित करने का प्रयास किया। ऐसे बच्चों की खोज के लिए पारा विधिक स्वयंसेवकों को भी निर्देश दिया गया है।
अब तक जिन बच्चों को चिन्हित किया जा चुका है उनके नामांकन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी, बाल संरक्षण इकाई और अन्य विभागों से संपर्क किया गया है। जल्द ही इन बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।