बिहार पत्रिका। प्रीतम कुमार राव Bihar Breaking News
बांका। बिहार। शुक्रवार को अंगक्षेत्र का लोक आस्था का दो दिवसीय पर्व बाला- बिहुला- विषहरी पूजा रजौन प्रखंड क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाकों में प्रतिमा एवं मंजूषा विसर्जन को लेकर धूम मची रही। इस दौरान भक्तगण बिहुला विषहरी गीत गाते- नाचते सड़क मार्ग के रास्ते प्रतिमा एवं मंजूषा आदि विसर्जन के लिए भागलपुर- हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग स्थित जख बाबा स्थान कतरिया नदी पुल के पास जा रहे थे।
प्रखंड के रजौन, नवटोलिया, खैरा, खिड्डी, महदा, मड़नी, मोरामा, बनगांव, धौनी, जगन्नाथपुर, पिपराडीह सहित एक दर्जन से अधिक गांव के भक्तगण विसर्जन के लिए कतरिया नदी पुल आए हुए थे। सुदूर ग्रामीण क्षेत्र गोराडीह, सकहारा, गोविंदपुर, लकड़ा, दौना, सिंहनान सहित अन्य ग्रामीण इलाकों के भक्तजनों ने अपने-अपने गांव स्थित नदी, तालाब, बांध तथा नहर में मंजूषा का विसर्जन कर दिया है।
मंजूषा आदि लेकर विसर्जन को जा रहे भगतों से आशीर्वाद लेने के लिए सड़क मार्गों पर श्रद्धालुओं की जमकर भीड़ देखी गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने विधि-विधानपूर्वक बिहुला विषहरी को मनाते तथा नाचते गाते हुए पूजा- अर्चना की। अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर श्रद्धालुओं द्वारा मंजूषा, धूप, धुमना, डलिया आदि भी चढ़ाते देखे जा रहे थे। इस प्रकार मनसा देवी बाला- बिहुला- विषहरी पूजा धूमधाम से मनान, पूजा- अर्चना, मंगल आरती एवं विसर्जन होने के साथ शुक्रवार को संपन्न हो गया।