बिहार पत्रिका। प्रीतम कुमार राव Bihar Breaking News
बांका। बिहार। धोरैया विधानसभा विधायक भूदेव चौधरी ने शुक्रवार को रजौन प्रखंड क्षेत्र के चिलकावर में भारतीय स्टेट बैंक के सीएसपी केंद्र का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया। सीएसपी केंद्र के उद्घाटन के क्रम में विधायक ने कहा कि सीएसपी केंद्र के उद्घाटन हो जाने से गांव के लोगों को सुविधा होगी तथा दूर-दराज नहीं जाना होगा, आसपास के लोगों के लिए यह वरदान साबित होगा।
इस दौरान चिलकावर के आमजनों ने विधायक से राजकीय उच्च विद्यालय जेठोर के भवन निर्माण हेतु मांग किया गया, जिस पर विधायक भूदेव चौधरी ने कहा कि इस स्कूल के लिए निर्माण कार्य के लिए विधानसभा से लेकर विभागीय मंत्री तक आवाज उठाए हैं, जल्द भवन निर्माण हो इसके लिए प्रयासरत हैं।
मौके पर भारतीय स्टेट बैंक पुनसिया शाखा के प्रबंधक एहतेशाम आलम, पंचायत समिति सदस्य निलेश कुमार, पैक्स अध्यक्ष मृत्युंजय यादव, सीएसपी संचालक मोहन सिंह, दिवाकर यादव, प्रीतम सिंह, युवा राजद नेता नयन सिंह नटवर, सोना सिंह, संजय यादव, विनय सिंह, चंद्रेश्वर सिंह, चंदन सिंह, बालकृष्ण, आशुतोष आर्यन, महेश सिंह, देवानंद ठाकुर आदि उपस्थित थे।