बिहार पत्रिका। प्रीतम कुमार राव Bihar Breaking News:
बांका। बिहार। भागलपुर- मंदारहिल रेलखंड पर अवस्थित ब्रिटिश काल के धौनी रेलवे स्टेशन को बी श्रेणी का दर्जा देने के साथ-साथ विभिन्न मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर बुधवार से रेल संघर्ष समिति धौनी के बैनर तले तीसरे दिन शुक्रवार को भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। धरना पर बैठे प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों के ग्रामीणों का कहना है कि जब तक रेल प्रशासन सहित सरकार धौनी स्टेशन पर सभी एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित नहीं कर देती, तब तक हमारा आंदोलन लगातार जारी रहेगा।
धरना पर बैठे ग्रामीणों का कहना है कि रेल विभाग सहित जन-प्रतिनिधियों के सौतेलेपन से खिन्न होकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इस दौरान रेल संघर्ष समिति धौनी के अध्यक्ष सिकंदर प्रसाद यादव, सचिव प्रमोद सिंह वेल्डन एवं सदस्य सत्यनारायण सिंह आदि ने बताया कि मालदा डिवीजन के डीआरएम सहित कई जन-प्रतिनिधियों से बार-बार गुहार लगाए जाने के बाद भी इस स्टेशन के प्रति विभाग पूरी तरह उदासीन बनी हुई है।
5 सूत्री मांगों में इस रूट होकर चलने वाली कविगुरु एक्सप्रेस, गोड्डा नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस, गोड्डा रांची एक्सप्रेस, गोड्डा टाटा एक्सप्रेस, अगरतला देवघर एक्सप्रेस आदि ट्रेनों की ठहराव करने, अंग्रेज के जमाने के स्टेशन धौनी को बी श्रेणी स्टेशन का दर्जा देते हुए कंप्यूटरीकृत आरक्षण काउंटर बनाने, हाॅल्ट को पूर्व की तरह स्टेशन का दर्जा देने, धौनी स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 से स्टेशन पर आने के लिए रास्ता बनाने आदि मांगे शामिल हैं।
वहीं धरना के क्रम में रेल संघर्ष समिति धौनी के अध्यक्ष सिकंदर यादव, सचिव प्रमोद सिंह वेल्डन, सदस्य सत्यनारायण सिंह, डॉ. प्रताप नारायण सिंह, धनंजय चौधरी, कमल किशोर सिन्हा, अधिवक्ता विनोद कुमार पंझा, पंकज दास, मोतीलाल मंडल, विजय कुमार, गणेश शर्मा, प्रदीप शर्मा, निरंजन प्रसाद सिंह, भरत स्वर्णकार, गोपाल सिंह, अशोक साह, गोपाल सिंह, लक्ष्मी साह, हिमांशु कुमार, अवधेश कुमार सहित करीब एक दर्जन से भी अधिक गांवों के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।