बिहार पत्रिका। अमित कुमार झा, Crime In Bihar, भागलपुर। सिल्क सिटी भागलपुर जिलांतर्गत में मोटरसाइकिल सवार उचक्के ने सुबह टहलने निकली व्यवहार न्यायालय के एडीजे-16 विश्वविभूति गुप्ता की पत्नी के गले से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गया। मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे उचक्के ने वारदात को अंजाम दिया।
अचानक घटी घटना से आहत महिला ने पकड़ो-पकड़ो का शोर मचायी लेकिन कोई मदद को आगे नहीं आये। घटना की जानकारी पर इशाकचक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अशोक कुमार मौके पर पहुंचे। वे सीसीटीवी की फुटेज का अवलोकन कर बदमाशों की खोजबीन में जुट गए हैं। मामला हाई-प्रोफाइल होने के कारण पूरा पुलिस महकमा सक्रिय हो गया है।
इसी महीने चार अगस्त 2023 को उचक्कों ने मुंदीचक के जानकी प्रसाद लेन मोड़ पर दरभंगा के चिकित्सक संजय कुमार की पत्नी मंजू देवी के गले से सोने की चेन छीन ली थी। वारदात को मोटरसाइकिल सवार उचक्कों ने चार अगस्त की सुबह तब अंजाम दिया जब पति-पत्नी दरभंगा के कमतौल से भागलपुर आ रहे थे।
जयनगर एक्सप्रेस से भागलपुर रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद रिक्शे से मुंदीचक आ रहे थे। जैसे ही रिक्शा एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के आगे वाली मोड़ पर पहुंचा पीछे से मोटरसाइकिल से आए दो बदमाशों में पीछे बैठे बदमाश ने गले से चेन छीन ली थी। पति- पत्नी ने शोर भी मचाया लेकिन तब भी कोई मदद को आगे नहीं आया था।
31 अगस्त 2018 की सुबह बरारी पुलिस शिविर खंजरपुर से सटे जज कॉलोनी में रहने वाले व्यवहार न्यायालय के तत्कालीन एडीजे सप्तम विनय कुमार मिश्रा की पत्नी से उचक्के ने चेन छीन ली थी। वारदात को मोटरसाइकिल सवार उचक्के ने तब अंजाम दिया था जब एडीजे की पत्नी और बहू टहलने के लिए सैंडिस कंपाउंड जा रही थीं।
आरोपित को अक्सर थाने में देख लोगों ने उसकी शिकायत तत्कालीन एसएसपी और डीआईजी से की थी। उस मामले में बरारी पुलिस लंबे समय तक न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं की थी।
चेन छिनतई की इन घटनाओं में पुलिस के खाली हैं हाथ:-
चार अगस्त 2023 को दरभंगा के चिकित्सक संजय कुमार की पत्नी मंजू देवी की चेन छिनतई। 15 अगस्त 2023 को भीखनपुर निवासी निर्मला देवी से सैंडिस के सामने चेन छिनतई। 19 सितंबर 2022 को पुलिस केंद्र में घुसकर बदमाशों ने जमादार अनिल कुमार सिंह की सोने की चेन छीन ली थी।