Bihar Breaking News: भागलपुर सीढ़ी घाट पर 06 दोस्त गंगा में डूबे, 01 की मौत

आदित्य माता- पिता का इकलौता पुत्र था

बिहार पत्रिका। अमित कुमार झा Bihar Breaking News :

भागलपुर। बिहार। सिल्क सिटी भागलपुर जिलांतर्गत छोटी खंजरपुर स्थित सीढ़ी घाट पर गंगा नदी में नहाने के दौरान डूबने से आदित्य कुमार (17 वर्ष) की मौत हो गयी। वहीं, उसके पांच दोस्तों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। इसमें से दो की हालत गंभीर है। दोनों का इलाज चल रहा है।

मृतक मधेपुरा के पुरैनी निवासी मंतोष शर्मा का पुत्र है। उसकी मां लीलू शर्मा नाथनगर पीएचसी में कार्यरत हैं और पिता बाहर रहते हैं। आदित्य खंजरपुर स्थित एक लॉज में रहकर इंटर में पढ़ता था, जबकि घटना में लॉज में ही रहने वाले कुर्सेला के आरव कुमार, खगड़िया के अभिजीत कुमार, नवगछिया के विक्की कुमार, कटिहार के अरमान कुमार, मुंगेर के अनुभव कुमार को स्थानीय लोगों ने बचा लिया।

इसमें आरव का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है, जबकि अरमान का इलाज परिजनों द्वारा निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया देर शाम बरारी पुलिस द्वारा शुरू कर दी गयी थी। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों द्वारा पांच लड़कों को बचा लिये जाने और आदित्य के लापता रहने की सूचना बरारी पुलिस को दी गयी। कुछ ही देर बाद मौके पर बरारी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची।

एसडीआरएफ के गोताखोरों ने घंटों मशक्कत के बाद गंगा नदी से आदित्य के शव को शाम में बरामद किया। इसके बाद बरारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। जबकि लॉज में रहने वाले लड़कों ने मामले की सूचना आदित्य समेत सभी लड़कों के परिजनों को दी।

सूचना मिलते आदित्य की मां समेत सभी लड़कों के परिजन मौके पर पहुंच गये थे। आदित्य अपने माता- पिता का एकलौता पुत्र था। वह पढ़ने में अच्छा था। इस कारण माता-पिता उसे अपने से दूर रखकर पढ़ रहे थे। वह इस बार 12वीं में गया था। शहर के दिशा नामक कोचिंग संस्थान में वह पढ़ाई करता था। आदित्य के मित्रों का कहना है कि आदित्य की रूचि पढ़ने के अलावा वीडियोगेम खेलने में थी।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028934
Users Today : 16
Users Yesterday : 31