Sawan special :
भगवान भोलेनाथ के अत्यंत प्रिय सावन माह के पावन नाग पंचमी एवम सोमवार के शुभ दिन प्रथम कांवड़ यात्रा श्री श्याम हरी मंदिर नवैया गणेशगंज लखनऊ से चल कर सदर बाजार स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर में प्रभू भोलेनाथ को जल चढ़ा कर संपन्न हुई।
यात्रा मे पुरुष महिलाओं व बच्चों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, कानपुर के बिठूर से गंगा जल ला कर बाबा भोलेनाथ को अर्पित किया गया । कावण बनाने मे मुख्यता समय सहयोग दिया वो भक्त श्री रवि शर्मा, श्रीमती प्रिया शर्मा, श्री अजीत शर्मा, श्रीमती नीलम शर्मा, श्री सुरेश चौरसिया, श्री जय पाण्डेय थे ।
मंदिर द्वारा 7 कावण तैयार की गई थी जिसे भक्त बदल बदल उठाते हुए भगवान भोलेनाथ के जयकारे के साथ द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर मे अर्पण किया।। श्री श्याम हरी मंदिर के व्यवस्थापक पंडित रवि शर्मा जी द्वारा मंदिर मे कावण यात्रा का आयोजन किया गया था, और कावण मंदिर प्रांगण मे ही भक्तों द्वारा बनाई गई,
यात्रा के भक्तों का स्वागत एवम प्रसाद की व्यवस्था द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर समिति द्वारा किया गया।