बिहार पत्रिका। कुमार चंदन Bihar Breaking News :बौंसी। बांका। बिहार। जिलांतर्गत बंधुआकुरावा पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर लावारिस हालत में जंगल में पड़े 04 वर्षीय बच्ची को बरामद किया गया है। थाना के एसआई मैनेजर सिंह के प्रयास से बच्ची को नई जिंदगी देने का प्रयास किया गया। पुलिस को प्रथम दृष्टया देखने पर बच्ची मृत लग रही थी।
बच्ची के गले में रस्सी का निशान देखने को मिला। क्यास लगाया जा रहा है कि, किसी के द्वारा रस्सी गले में लगाकर बच्ची को मारने की कोशिश की गई हो। थानाध्यक्ष मंटू कुमार को सूचना मिलने के बाद एसआइ मैनेजर सिंह कालाजोर से आगे तिवारी डी समीप जंगल में पहुंचे जहाँ बच्ची के शरीर पर सैकड़ों चींटियां रेंग रही थी।
पुलिसकर्मी को लगा कि बच्चे की मौत हो गई है, लेकिन हिलाने पर बच्ची ने अपनी आंखें खोल दीं। जिसके बाद आनन- फानन में उसे उठाकर रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर उत्तम कुमार के द्वारा इलाज के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है। डॉक्टर ने बताया कि संभवतः आईसीयू में रहने के बाद बच्ची की जान बच सकती है। बच्ची की हालत अत्यंत गंभीर बताई जाती है।
उधर, मानवता को शर्मसार कर देने वाली ऐसी घटना से ही क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। हालांकि बताया जाता है कि घटना क्षेत्र बंधवाकुरावा थाना का बॉर्डर इलाका है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है और बच्ची के परिजनों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।