Bihar Breaking News: सोते वक्त पशुपालक की गोली मारकर हत्या, वजह का नहीं हो सका खुलासा

बिहार पत्रिका। डेस्क न्यूज़ Bihar Breaking News:भागलपुर के नवगछिया के नदी थानाक्षेत्र के टेकना बहियार में बदमाशों ने गोली मारकर पशुपालक की हत्या कर दी है। घटना बुधवार देर रात की है। मृतक रामनारायण यादव हरियो पंचायत के कहारपुर का रहने वाला था।

बुधवार की रात रामनारायण बिहपुर निवासी महंथ नवल किशोर के बासा पर सोया हुआ था। नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस गयी हुई है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028918
Users Today : 31
Users Yesterday : 49