Crime In Bihar: घर से लापता 13 साल के बच्चे की निर्मम हत्या, गला रेतकर झाड़ियों में फेंका शव

Crime In Bihar, बिहार पत्रिका। खगड़िया: जिले के बेलदौर थाना इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक स्कूल के पीछे झाड़ियों में 13 साल के मासूम का शव बरामद हुआ है। बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। बच्चे की पहचान बबलू मंडल के बेटे रजनीश कुमार के रूप में हुई है। गुरूवार की शाम से ही रजनीश लापता चल रहा था। घटना सकरोहर पंचायत के च्रकमणिया गांव की है।

सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। थानाध्यक्ष परेन्द्र कुमार ने बताया शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना में संलिप्त बदमाशों को चिन्हित किया जा रहा है, जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी होगी। लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि आखिर 13 साल के बच्चे की हत्या की वजह क्या थी, क्या रंजिशन बच्चे को मारा गया या फिर कोई पारिवारिक विवाद चल रहा था। जिसका बदला रजनीश से निकाला गया।

 

वहीं बच्चे की हत्या की खबर से पूरा गांव सन्न है, वहीं परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। गुरूवार की शाम से घर से लापता हुए रजनीश की खोज की जा रही थी। देर रात तक जब उसका सुराग नहीं लगा तो पुलिस की सूचना दी गई। और फिर अगले दिन रजनीश का शव मध्य विद्यालय च्रकमणिया स्कूल के पीछे झाड़ियों में मिला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028927
Users Today : 9
Users Yesterday : 31