Bihar Breaking News: बिहार पत्रिका मुंगेर बिहार : श्री श्री 108 श्री रानी सती दादी जी का दो दिवसीय विराट भादवा महोत्सव की तैयारी को लेकर के एक बैठक धर्मशाला परिसर में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता संयोजक संजय मेहरिया की और संचालन मंत्री अरविंद जलान की बैठक में 14 और 15 को धर्मशाला परिसर में दो दिवसीय विराट भादवा महोत्सव की तैयारी को लेकर चर्चा की गई,
संयोजक संजय मेहरिया में कहा कि दादी जी का भादवा महोत्सव हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से मंदिर प्रांगण में मनाया जाएगा अरविंद जलान,माधव मस्कारा एवं गिरधर संघई ने संयुक्त कहा दादी जी का जो यह कार्यक्रम भादौ में होता है
भारत के कोने-कोने से भजन गायक एवं गायक को द्वारा भजन संध्या का आयोजन होता है शहर वासी भजन और झांकी का आनंद उठाते हैं इस मौके पर मौजूद थे अशोक मेहारिया,पवन बुदिया, सुजीत संघई,शिव बाजोरिया,प्रेम मस्कारा, पवन अग्रवाल,रितेश गर्ग,विशाल संघई, श्याम अग्रवाल,राजकुमार शर्मा श्री श्याम बाबा मंदिर श्री महामाया शक्ति धाम मंदिर श्री मारवाड़ी धर्मशाला प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी के सभी लोग उपस्थित थे।