इंजीनियर के घर से 20 लाख के जेवर व नकदी की चोरी 

बिहार पत्रिका। अमित कुमार झा, भागलपुर। बिहार। सिल्क सिटी भागलपुर जिलांतर्गत नवगछिया पुलिस जिला के झंडापुर में कंप्यूटर इंजीनियर के घर से 20 लाख रुपये के जेवर व नकदी की चोरी हुई है। कंप्यूटर इंजीनियर गौरव जैन ने बताया कि मैं बेंगलुरु में कंप्यूटर इंजीनियर हूं। फरवरी में मुझे पुत्र हुआ था, इसको लेकर पिता प्रमोद जैन व मां हमलोगों के पास घर में ताला लगाकर बेंगलुरु आ गये थे।

बीच में एक बार पिताजी घर देखने गये थे, वह पुनः हमलोगों के पास आ गये थे। घर की चाबी पड़ोसी को देकर आये थे। पड़ोसी सप्ताह दिन में घर की सफाई करवाते थे। पड़ोसी घर की सफाई करवाने गये तो देखा कि चोर बाउंड्री वॉल फांदकर अंदर प्रवेश किया। अंदर में दीवाल तोड़कर दरवाजे तक पहुंचा।

लकड़ी का तीनों दरवाजा तोड़कर रूम में प्रवेश किया। रूम में दोनों गोदरेज तोड़कर सारे समान की चोरी कर लिया। चोरी गये जेवर में सोने की चूड़ी 03 पीस, सोने के चेन 05 पीस, सोने की अंगूठी 10 पीस, सोने का गले का हार, चांदी के बर्तन, चांदी का सिक्का 100 पीस तथा 75 हजार रुपये नकद चोरी हुई है।

घटना की जानकारी पाकर झंडापुर ओपी पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की। झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि प्रमोद जैन के घर में चोरी हुई है। जिस समय घर में चोरी हुई थी, उस समय घर में कोई नहीं था। घर के मालिक झंडापुर पहुंचने के पश्चात चोरी की प्राथमिक दर्ज की जायेगी।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028917
Users Today : 30
Users Yesterday : 49