IND vs NEP Asia Cup 2023 Pitch Report: भारत-नेपाल मैच भी धुलेगा! पढ़ें पल्लीकेले की मौसम और पिच रिपोर्ट

दैनिक बिहार पत्रिका डिजिटल, पाकिस्तान के खिलाफ मैच बारिश से धुलने के बाद भारत-नेपाल के बीच मैच भी बारिश की भेंट चढ़ने का खतरा मंडरा रहा है। भारत-नेपाल मैच के दौरान 4 सितंबर 2023 दिन सोमवार को भी कैंडी के पल्लीकेले में बारिश की पूरी संभावना है। भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को ग्रुप चरण का मैच बारिश के कारण धुल गया था। दोनों टीमों को एक-एक अंक बांटना पड़ा। कैंडी लेग में भारत का यह आखिरी मैच होगा।

पल्लीकेले में कल से बारिश नहीं रुकी है और मौसम पूर्वानुमान से पता चलता है कि भारत-नेपाल के बीच सोमवार को मैच के दौरान भी बारिश जारी रहेगी। गूगल वेदर के मुताबिक भारत और नेपाल मैच के दिन पल्लीकेले में तूफान के साथ बारिश की 80 फीसदी संभावना है। भारत फिलहाल ग्रुप ए में एक अंक के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि पाकिस्तान तीन अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है।

फास्ट बॉलर्स को पिच से मदद मिलेगी

पल्लीकेले की पिच की बात करें तो भारत-पाकिस्तान मैच में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम के खिलाफ शाहीन शाह अफरीदी समेत पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया था। भारत-नेपाल के बीच मैच के दौरान भी ऐसा ही देखने को मिलेगा। फास्ट बॉलर्स को पिच से मदद मिलेगी। लगातार बारिश के कारण पिच में नमी होगी और शाहीन अफरीदी की तरह तेज गेंदबाज इसका फायदा उठाएंगे।

भारत की टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (रिजर्व)।

नेपाल की टीम

रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, मौसम ढकाल, संदीप जोरा , किशोर महतो, अर्जुन साउद

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028917
Users Today : 30
Users Yesterday : 49