Bhagalpur News: डीजल- पेट्रोल कारोबारी के अवैध ठिकानों पर छापा, 5800 लीटर डीजल बरामद 

Bhagalpur News: सिल्क सिटी भागलपुर जिलांतर्गत नवगछिया पुलिस अनुमंडल के हेडक्वार्टर डीएसपी सुनील कुमार पांडेय के नेतृत्व में खरीक पुलिस ने एनएच-31 स्थित लगदाहा चौक के पास अवैध तेल कारोबारी के ठिकाने पर छापेमारी की तो 5800 लीटर डीजल बरामद हुआ। थाने में तेलघी के अवैध तेल कारोबारी प्रभाष झा सहित चार नामजद और कई अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है, पुलिस सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर रही है।

पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही सभी आरोपित पुलिस गिरफ्त में होंगे। थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान ने कहा कि इस कारोबार में शामिल एक भी लोगों को बख्शा नहीं जायेगा। भले पुलिस अवैध तेल कारोबारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर अपनी पीठ थपथपा रही है, लेकिन हकीकत तो यह है कि लंबे समय से लगदाहा चौक के पास तेल का काला कारोबार चल रहा था।

नवगछिया पुलिस जिले के विभिन्न थानाक्षेत्रों में अन्य जगहों पर तेल का काला कारोबार चल रहा है, तेल के इस काला कारोबार में बिहार के कई जिलों के माफिया शामिल है।

रिपोर्ट – अमित कुमार झा, बिहार पत्रिका 

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028941
Users Today : 23
Users Yesterday : 31