Accident in Bihar : बिहार में बेलगाम रफ्तार का कहर जारी है। बक्सर के बाद अब खबर मोतिहारी से आ रही है, जहां दोबाइक की सीधी टक्कर में एक शख्स की मौत हो गयी है। वहीं, समस्तीपुर में भी भीषण हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गयी है।
बेलगाम रफ्तार का कहर
ये भीषण सड़क हादसा मोतिहारी के चिरैया में हुआ है, जहां जो बाइक की सीधी टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गयी है। मृतक की अबतक शिनाख्त नहीं हो पायी है। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
समस्तीपुर में भी हादसा
इधर, समस्तीपुर में भी बेलगाम रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां समस्तीपुर-रोसड़ा पथ पर राजेश्वर चौक के पास पिकअप ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिसके बाद मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गयी। इस घटना के बाद आक्रोशितों ने जमकर हंगामा किया और सड़क जाम कर दिया।
वहीं, इस हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची है और हालात को काबू में करने की कोशिश कर रही है।