Crime In Bihar: 72 घंटे में डबल मर्डर से दहला नालंदा, पहले डॉक्टर अब भट्टा मालिक को पीट-पीटकर हत्या

दैनिक बिहार पत्रिका डिजिटल, Crime In Bihar: बिहार में हत्या का दौर थम नहीं रहा है। यहां लगातार हत्या के मामले सामने आ रहे हैं। अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म होता दिख रहा है। नालंदा में पिछले 72 घंटे में हत्या के दो मामले सामने आए है।

तीन दिन पहले यहां एक डॉक्टर की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई थी और अब भट्टा मालिक को पीट-पीटकर मार दिया गया है। मामला इस्लामपुर थाना क्षेत्र के जैतीपुर बाजार का है. बताया जा रहा है ईंट-भट्ठा संचालक अरुण कुमार भट्टा पर काम करने वाले मजदूरों के ठेकेदार से पैसे लेने इस्लामपुर गया था यहां पैसे मांगने पर उसकी हत्या कर दी गई।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गुरुवार को भट्ठा संचालक अपनी गाड़ी से मुजाहितपुर जा रहा था। गाड़ी में तब उसके साथ उसका ड्राइवर भी था। भट्ठा संचालक अरुण कुमार ने इस्लामपुर थाना क्षेत्र के मुजाहितपुर गांव निवासी मजदूर ठेकेदार को मजदूर लाने के लिए पांच लाख रुपए एडवांस दिए थे। इसके बाद ठेकेदार ने भट्टा संचालक के भट्टे पर मजदूर भी नहीं भेजा और ना ही पैसे वापस किए।

जैतीपुर बाजार में भट्टा मालिक की हत्या

गुरुवार को ठेकेदार से अपने पैसे वापस लेने के लिए अरुण कुमार मुजाहितपुर जा रहा था। तब पैसे लेने वाले ठेकेदार का दोस्त उसे जैतीपुर बाजार के पास मिल गया। ठेकेदार को अरुण कुमार ने उस दोस्त के सामने ही पैसे दिए थे। इसके बाद अरुण कुमार ने मजदूर को गाड़ी पर बैठा लिया और ठेकेदार के यहां मुजाहितपुर जा रहे थे। इस दौरान गाड़ी में बैठे ठेकेदार के दोस्त ने फोन कर अपने अन्य साथियों को बुला लिया और जैतीपुर बाजार के पास भट्टा मालिक और उसके ड्राइवर को गाड़ी से खींचकर बाहर निकाल लिया।

इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत

तब वहां दोनों पक्षों में बहस होने लगी इस बीच एक बदमाश ने लकड़ी से अरुण कुमार पर हमला कर दिया। बदमाश ने कई बार उनपर लकड़ी से हमला किया। तब बुरी तरह घायल होकर अरुण कुमार जमीन पर गिर पड़े‌। इसके बाद वहां से सभी बदमाश फरार हो गए‌ बुरी तरह घायल भट्टा मालिक को ड्राइवर इलाज के लिए ले जा रहा था इस दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना के बारे में इस्लामपुर थाने के SHO चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि पैसों के विवाद में हत्या की बात कही जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।

तीन दिन पहले हुई थी डॉक्टर की हत्या

इससे तीन दिन पहले नालंदा में एक झोलाछाप डॉक्टर की गोली मारकर हत्या तर दी गई थी। डॉक्टर को बदमाशों ने पांच गोलियां मारी गई थी। बताया जा रहा है कि डॉक्टर की हत्या उसके साथ काम करने वाली नर्स के साथ प्रेम प्रसंग की वजह से की गई थी।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028942
Users Today : 24
Users Yesterday : 31