Khagaria News; तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल ने एक बुजुर्ग को मारी  टक्कर, बुजुर्ग हुआ जख्मी, अस्पताल में इलाजरत 

Khagaria News, गोगरी: अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत एक बुजुर्ग को तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल ने मारी टक्कर बुजुर्ग हुआ जख्मी।  मामला गोगरी अनुमंडल के गोगरी शिव मंदिर के समीप का है। रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय लोगों के द्वारा उसे रेफरल अस्पताल गोगरी में भर्ती कराया गया है। घायल बुजुर्ग की पहचान स्वर्गीय भूमि दास के 65 वर्षीय पुत्र मंटू दास के रूप में हुआ है।

बताया जा रहा है कि बुजुर्ग को हाथ, पैर और सिर में काफी चोटे आई है। जिसका इलाज गोगरी के रेफरल अस्पताल में कराया गया। बताते चलें कि इन दिनों युवा पीढ़ी खुलेआम नियम कायदे की धज्जियां उड़ाते हुए बेलगाम – बाइक उड़ाते देखे जाते हैं ।

वहीं स्थानीय प्रशासन के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाता हैं। जबकि जिला प्रशासन के द्वारा कई बार वाहन जांच अभियान चलाया गया है। कई युवा का चलान भी काटा है। उसके बावजूद कई युवा अपने आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। जिस कारण लगातार छोटी से लेकर बड़ी दुर्घटना घटित होने आम बात हो गई है। 

 

रिपोर्ट – मोहम्मद साजिद, दैनिक बिहार पत्रिका, गोगरी

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028917
Users Today : 30
Users Yesterday : 49