Begusarai News: बिहार के बेगूसराय में असामाजिक तत्वों द्वारा डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़कर क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद बवाल हो गया है। घटना डंडारी थाना क्षेत्र के राजोपुर-कटरमाला टेंपो स्टैंड के समीप की है।
घटना के संबध में बताया जा रहा है कि राजोपुर-कटरमाला टेंपो स्टैंड के समीप लंबे समय से डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित थी। जिसे रात में कुछ असामाजिक तत्व ने तोड़कर गिरा दिया। सुबह में स्थानीय लोग जब सड़क पर जब घूमने निकले तो आंबेडकर की प्रतिमा को टूटा देखकर हंगामा मच गया।
मौके पर बड़ी संख्या में पहुंच कर लोग आक्रोश जताने लगे। लोग मांग कर रहे हैं कि प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वाले असामाजिक तत्वों को अविलंब गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए। फिलहाल प्रशासन मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने-बुझाने में लगी हुई है।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि डंडारी थाना क्षेत्र के कटरमाला में डॉ. भीमराव आंबेडकर के प्रतिमा को तोड़े जाने की सूचना मिलते ही एसडीओ, डीएसपी, सीआई एवं थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। आसपास के थाना से भी पुलिस बल को भेजा गया है।
इधर, एसपी ने बताया कि अभी तक पूछताछ में ग्रामीणों ने किसी को भी प्रतिमा को तोड़ते देखे जाने की बात नहीं कही है। प्रशासनिक अधिकारी लोगों को समझा-बुझाकर मामले की जांच कर रहे हैं। फिलहाल स्थिति सामान्य है और मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।