Rajasthan Breaking News: राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में निकाली गई 258 पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। बोर्ड की इस परीक्षा में 10 अलग-अलग पदों पर निकाली गई भर्ती में कुल 446 अभ्यर्थी ही पास हुए हैं।
इसमें जूनियर असिस्टेंट और ड्राफ्टमैन के पदों पर जितने भी लोग पास हुए है उन सभी को नौकरी मिलेगी, क्योंकि इन पदों पर जितनी संख्या में भर्ती की जानी है, उससे आधे अभ्यर्थी ही पास हुए हैं।
बोर्ड की ओर से जारी किए परिणाम के अनुसार कनिष्ठ सहायक (जूनियर असिस्टेंट) के 50 पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा में सिर्फ 18 लोग ही पास हुए। कनिष्ठ प्रारूपकार (जूनियर ड्राफ्टमैन) के 10 पदों पर पर करवाई गई परीक्षा में बोर्ड को केवल एक ही योग्य अभ्यर्थी मिला। इसके अलावा कम्प्यूटर ऑपरेटर (सहायक प्रोग्रामर) के छह पदों पर सात अभ्यर्थी, कनिष्ठ परियोजना अभियंता (विद्युत डिग्री) के 11 पदों पर 27 अभ्यर्थी, कनिष्ठ परियोजना अभियंता (सिविल डिग्री) के 40 पदों पर 82 अभ्यर्थी और कनिष्ठ विधि अधिकारी (जूनियर लॉ ऑफिसर) के नौ पदों पर 24 अभ्यर्थी ही परीक्षा में पास हो सके।
हाउसिंग बोर्ड ने भर्ती के लिए आठ से ग्यारह सितंबर तक परीक्षा करवाई थी। जबकि, इन पदों पर भर्ती के लिए कुल 59 हजार 968 लोगों के आवेदन आए थे। इनमें से 40 हजार 182 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। बोर्ड को इस सीधी भर्ती परीक्षा में एक पद के लिए तीन गुना अभ्यर्थियों को पास करना था।
बोर्ड की ओर से 10 पदों पर हुई भर्ती परीक्षा में जूनियर अकाउंटेंट और सूचना सहायक ही ऐसे पद रहे, जिन पर बोर्ड को तीन गुना से ज्यादा योग्य अभ्यर्थी मिले। कनिष्ठ लेखाकार (जूनियर अकाउंटेंट) के 50 पदों पर 169 अभ्यर्थी परीक्षा में पास हुए, जो तीन गुना से ज्यादा है।
इसके अलावा वरिष्ठ प्रारूपकार (सीनियर ड्राफ्टमैन) के चार पदों पर 12 अभ्यर्थी और डाटा एंट्री ऑपरेटर (सूचना सहायक) के 18 पदों पर 57 अभ्यर्थी पास हुए हैं। सहायक प्रोग्रामर के लिए कुल 1735, (जूनियर) सिविल डिप्लोमा के लिए 6374, सूचना सहायक के लिए 5285, जूनियर अकाउंटेंट के लिए 16422, (जूनियर) सिविल डिग्री के लिए 9523, कनिष्ठ प्रारूपकार के लिए 343, (जूनियर) इलेक्ट्रिक डिग्री के लिए 2553, कनिष्ठ सहायक के लिए 13909, कनिष्ठ विधि अधिकारी के लिए 3440 और वरिष्ठ प्रारूपकार के लिए 384 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।