Uttar Pradesh Breaking News: आज दिनांक 10 अक्टूबर 2023 को मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर नेशनल पीजी कॉलेज, लखनऊ में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह के संरक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा यूथ काउंसलिंग सेंटर सिफ्सा के संयुक्त तत्वाधान में डॉक्टर विजिट का आयोजन किया गया l

Uttar Pradesh Breaking News:आज दिनांक 10 अक्टूबर 2023 को मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर नेशनल पीजी कॉलेज, लखनऊ में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह के संरक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा यूथ काउंसलिंग सेंटर सिफ्सा के संयुक्त तत्वाधान में डॉक्टर विजिट का आयोजन किया गया l

जिसके अंतर्गत डॉक्टर ऋचा श्रीवास्तव, एमबीबीएस, एमडी, एस एन मेडिकल कालेज ,आगरा ने महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं को व्यक्तिगत स्वच्छता , संक्रमित बीमारियां, टाइफाइड , वायरल फीवर, एनीमिया, जौंडिस एवं युवा होने के समय शारीरिक और मानसिक परिवर्तनों एवं मानसिक बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और छात्रों से कहा कि आप अपनी किसी भी तरह की शारीरिक समस्या एवं मानसिक तनाव को अपने माता-पिता से अवश्य साझा करें l

जिससे आपको सही मार्गदर्शन और इलाज मिलेगा l डाॅ ऋचा ने अपने व्याख्यान में मोबाइल फोन के अधिक प्रयोग से होने वाले मानसिक विकारों की भी चर्चा की, प्रशिक्षण शिविर के दौरान महाविद्यालय के शिक्षकों , कर्मचारियों तथा छात्र – छात्राओं का शारीरिक परीक्षण हुआ और सभी लोगों ने अपनी समस्याओं के समाधान पूछे |समस्त कार्यक्रम का आयोजन नोडल अधिकारी तथा मास्टर ट्रेनर डॉ रीना श्रीवास्तव, डॉ अर्चना सिंह के मार्गदर्शन में संपादित हुआ l इस कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षा विज्ञान विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर राकेश पाठक एवं शिक्षा शास्त्र विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉक्टर प्रीति मौर्य शामिल रही रही l बड़ी संख्या में छात्र- छात्राओं ने बहुत ही उत्साह के साथ सहभागिता की और विश्व स्वास्थ्य स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर छात्रों ने नुक्कड़ नाटक तथा मानसिक स्वास्थ्य को कैसे संभाला जा सकता है संबंधित स्टॉल लगाकर जागरूकता फैलाई l

Krishna Gaud
Author: Krishna Gaud

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028941
Users Today : 23
Users Yesterday : 31