Cricket World Cup 2023: शार्दुल ठाकुर वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, टीम इंडिया का ये खूंखार तेज गेंदबाज करेगा रिप्लेस

Cricket World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब तक एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। भारत ने अब तक अपने 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों मुकाबले में दर्ज की है। 

भारतीय टीम ने अपना मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेपॉक में खेला था तो वहीं दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेला था और दोनों मुकाबले में एक अच्छे मार्जिन से जीत दर्ज की है।

भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 का अपना तीसरा मुकाबला कल यानी की 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने वाली है और इसको लेकर अभी से चर्चाएं शुरू हो गई हैं। क्योंकि इस मुकाबले में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की टीम होने वाली है।

शार्दुल ठाकुर को नहीं मिलेगा मौका!

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में शार्दुल ठाकुर को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाएगा या नहीं ये एक बड़ा सवाल है। शार्दुल को टीम इंडिया के स्क्वॉड में जगह दी गई थी और अब तक उन्होंने केवल एक ही मुकाबला खेला है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उनको टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया था लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ उनको टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया था और उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 31 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया था। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उनको मौका मिलना मुश्किल लग रहा है।

मोहम्मद शमी कर सकते हैं रिप्लेस

भारत के स्क्वॉड में शार्दुल ठाकुर के अलाव मोहम्मद शमी को भी मौका दिया गया है। मोहम्मद शमी एक घातक गेंदबाज माने जाते हैं लेकिन शार्दुल एक ऑलराउंड खिलाड़ी हैं और इसी वजह से रोहित शर्मा उनको मौका देते हैं।

लेकिन वर्ल्ड कप में भारत की बैटिंग लाइनअप काफी ज्यादा मजबूत नज़र आ रही है और शार्दुल ठाकुर ने अब तक वनडे फार्मेट में अपने बल्लेबाजी का जलवा भी नहीं बिखेरा है ऐसे में मोहम्मद शमी को अब वर्ल्ड कप के आगामी मुकाबलों में मौका देने पर रोहित शर्मा विचार कर सकते हैं। मोहम्मद शमी शार्दुल ठाकुर से अच्छे गेंदबाज हैं और उनको काफी ज्यादा अनुभव भी है और जरुरत पड़ने पर थोड़ी बहुत बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।

वर्ल्ड कप में आगामी मुकाबलों के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028918
Users Today : 31
Users Yesterday : 49