Bihar Breaking News: महामाया शक्तिधाम मंदिर में होती है सभी भक्तो की मुरादे पूरी।
श्री मारवाडी धर्मशाला स्तिथ श्री महामाया शक्तिधाम मंदिर प्रांगण में शारदीय नवरात्रि की चल रही है तैयारी। यह प्राचीन मंदीर 1898 ईस्वी से है और नए मंदिर का स्थापना 6 जुलाई 2022 को हुई थी।इस मंदिर के प्रांगण में देवी की 9 रूपी प्रतिमा स्थापित है ओर मां काली, श्रीराम दरबार ओर महादेव विराजमान है।
मंदिर में प्रतिदिन सैकड़ों भक्त उपस्थित हो कर माता से मुरादे मांगते है, जब से मंदिर की स्थापना हुई है माता के दरबार में अखंड ज्योत जलती रहती है। इस मंदिर में संगमरमर की नक्काशी से बनी चित्रकारी श्रद्धालुओ को अपनी ओर आकर्षित करती है।
इस मंदिर के स्थापना में मारवाडी समाज एवं हर शहर वासियो को विशेष योगदान रहा माता के अनन्य भक्त प्रकाश संघई,महेश संघई, वाशु संघई के मार्गदर्शन मे पूजा की तैयारी चल रही है|
ये मंदिर जमालपुर ही नही बल्कि आस पास के लोगो के आस्था का केंद्र है।
शारदीय नवरात्रि को देखते हुए अयोजन कमिटी के अध्यक्ष जयशंकर शर्मा,मंत्री गिरधर संघई,पूजा प्रभारी सुजीत संघई,योगेश अग्रवाल, प्रकाश पंसारी, दिनेश जोशी, संदीप मेहारिया, मीडिया प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया की नवमी ओर दशमी को माता का भव्य जागरण होगा इस जागरण का विधिवत उद्घाटन थाना अध्यक्ष के द्वारा किया जायेगा। पहली पूजा से प्रतिदिन बंगाल से आए हुए कारीगरों के द्वारा माता का फूलो से भव्य श्रृंगार कराया जाएगा और पूरे धर्मशाला परिसर को भी सजाया जाएगा। किसी भी भक्तो को सुबह शाम कोई तकलीफ ना हो इसकी व्यवस्था पूरी कमिटी द्वारा की गई है। श्री मारवाडी धर्मशाला प्रबंध कार्यकारिणी समिति, श्री श्याम बाबा मंदिर समिति, श्री रानी सती दादी मंदिर समिति का पूरा योगदान रहेगा।