केरल में हमास की रैली और हिंदुत्व को उखाड़ फेंकने के नारे, यहूदियों पर भी उगला जहर

बिहार पत्रिका डिजिटल, केरल। जमात-ए-इस्लामी के सहयोगी संगठन की रैली में हमास के पूर्व चीफ के संबोधन के बाद बवाल मचा हुआ है। फिलिस्तीन के समर्थन में आयोजित इस रैली में हमास के पूर्व चीफ खालिद मेशाल ने ना सिर्फ यहूदियों बल्कि हिंदुओं के खिलाफ भी जमकर जहर उगला।

केरल के मलप्पुरम में सॉलिडेरिटी यूथ मूवमेंट ने इस रैली का आयोजन किया था जिसमें खालिद वर्चुअली शामिल हुआ था। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह संबोधित करता नजर आता है। भाजपा सरकार ने इस कार्यक्रम को निशाने पर लेते हुए कहा है कि भारत के ही एक राज्य में आतंकवाद का महिमामंडन हो रहा है।

हिंदुत्व के खिलाफ उगला जहर

सॉलिडरिटी यूथ मूवमेंट (SYM) को एक विरोधी आंदोलन बताया है और मेशाल को फ्रीडम फाइटर कहा है। पहले से रिकॉर्ड वीडियो को इस रैली के दौरान चलयाा गया। मेशाल कह रहा था, हिंदुत्व को उखाड़ फेंको और यहूदियों को खत्म कर दो। इस संगठन का कहना था कि रैली को हमास का मौजूदा प्रमुख इस्माइल हानिये भी संबोधित करेगा। हालांकि उसका संबोधन नहीं हो सका।

भाजपा ने उठाए सवाल

राज्य में भाजपा के अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने केरल सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर जब यह सब हो रहा था तब पिनाराई विजयन की पुलिस क्या कर रही थी। ‘फिलिस्तीन बचाओ’ के नारों के बीच वे हमास का महिमामंडन कर रहे थे। आतंकी संगठन के लोगों को योद्धा बताया जा रहा था। यह सब स्वीकार नहीं किया जा सकता। सुरेंद्रन ने मेशाल की संबोधन के दौरान की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की।

हमास के साथ खड़ा दिखा SYM

इस रैली का आयोजन करने वालों ने खुलकर हमास का साथ दिया है। एसवाईएम के राज्य में अध्यक्ष सीटी शुहैब ने कहा, फिलिस्तीनी लेजिस्लेटिव काउंसिल गाजा और वेस्ट बैंक में एक प्रभावी आंदोलन है। उसने पिछले चुनाव में 132 में से 74 सीटें जीती थीं। अगर इससे जुड़े नेता फिलिस्तीन के समर्थन में संबोधन करते हैं तो यह कोई हैरान करने वाली बात नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि हमास भारत में कोई प्रतिबंधित या फिर आतंकी घोषित संगठन नहीं है। इसलिए हमास के नेता का संबोधन कानून के खिलाफ नहीं है।

संघ परिवार पर फोड़ा ठीकरा

एसवाईएम के चीफ ने कहा, संघ परिवार उन लोगों के खिलाफ साजिश रच रहा है जो कि फिलिस्तीन के साथ खड़े हैं। जो लोग फिलिस्तीनियों के अधिकार के लिए लड़ रहे हैं उन्हें आतंकी बताया जा रहा है। वे इजरायल का समर्थन करने लिए और फिलिस्तीन के समर्थकों को बदनाम करने की साजिश करते हैं।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028928
Users Today : 10
Users Yesterday : 31