Railway Accident: आंध्र प्रदेश में रेल दुर्घटना में 10 लोग घायल, कई के मारे जाने की आशंका

Railway Accident: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार शाम दो रेलगाड़ियों की टक्कर में कम से कम 10 लोग घायल हो गए और कुछ के मारे जाने की आशंका है। रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पूर्वी तटीय रेलवे क्षेत्र के एक अधिकारी ने कहा, ‘विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08532), विशाखापत्तनम-रायगढ़ा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08504) से टकरा गई। इस घटना में कम से कम 10 लोग घायल हो गए।’

एक अधिकारी ने बताया कि ऐसी आशंका है कि दुर्घटना में कुछ मौतें भी हुई हैं, लेकिन उन्होंने इसकी तत्काल पुष्टि नहीं की है। मंडल रेल प्रबंधक सौरभ प्रसाद घटनास्थल पर पहुंच गये हैं और बचाव कार्य जोरों पर है। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय प्रशासन और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को सूचित किया गया और उनसे सहायता मांगी गई तथा एम्बुलेंस तथा दुर्घटना राहत रेलगाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को बचाव कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों से घायलों को ले जाने के लिए पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस की व्यवस्था करने को कहा।

हावड़ा-चेन्नई मुख्य लाइन में ईसीओआर के वाल्टेयर डिविजन के विजयनगरम-कोत्तावलासा रेलवे सेकंड में अलामंदा और कंटकपल्ले के बीच ट्रेन दुर्घटना के संबंध में हेल्पलाइन नंबर।

भुवनेश्वर – 0674-2301625, 2301525, 2303069

वाल्टेयर – 0891- 2885914

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028942
Users Today : 24
Users Yesterday : 31