Bihar Breaking News, दैनिक बिहार पत्रिका, भागलपुर। बिहार। सिल्क सिटी भागलपुर जिलांतर्गत सुल्तानगंज मुख्य चौक बाजार के समीप पटाखा दुकानदार अनुज कुमार चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
रविवार को बीडीओ की उपस्थिति में पटाखा बरामद किया गया था। पटाखा बरामद करने के बाद दुकान संचालक को गिरफ्तार किया गया था।
बरामद पटाखा में मिनी बुलेट सहित विभिन्न प्रकार के पटाखा शामिल है। पुलिस अवर निरीक्षक किरण सोनी के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज किया गया था। पुअनि किरण सोनी ने बताया कि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर छापेमारी की गयी थी।
अनुज कुमार चौधरी ने दुकान में बिना लाइसेंस के अवैध रूप से पटाखा छिपाकर चोरी से बिक्री कर रहा था। बीडीओ व पुलिस बल के साथ घर व जेनरल स्टोर की तलाशी में छिपाकर रखे पटाखे मिला है।
Author: दैनिक बिहार पत्रिका
Post Views: 20,162