Bihar Breaking News: सील हो जायेगा विवाह भवन यदि शादी समारोह में पकड़ी गई शराब

Bihar Breaking News,पटना। सूबे के अंदर पूर्ण शराबबंदी अभियान के सफल क्रियान्वयन की दिशा में एक बार फिर से पहल तेज की गई है। अभी शादी-विवाह का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में शराब की बिक्री, स्टोर और पीने वालों पर शिकंजा कसने के लिए मद्य निषेध और उत्पाद विभाग तैयारी में जुट गया है। इसके लिए मद्य निषेध विभाग के अधीक्षक की ओर से नोटिस जारी किया गया है।

यह नोटिस सभी विवाह भवन, होटल व रेस्टोरेंट के संचालक और प्रबंधक को जारी किया गया है। इसमें जिले के बैक्वेिट हॉल, विवाह भवन, होटल, रेस्टोरेंट के मालिक व प्रबंधक से कहा गया है कि परिसर में किसी तरह की पार्टी, शादी-विवाह व अन्य अवसर पर लोगों के पास अगर शराब परोसी गई या बिक्री और मुहैया कराई गई तो संबंधित परिसर के मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी, साथ ही परिसर को भी सील किया जायेगा।

इसके साथ ही शराब की बिक्री, रखने और पीने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। होटल संचालकों को जारी नोटिस में कहा गया है कि अगर किसी व्यक्ति की ओर से परिसर में शराब का सेवन किया जाता है और होटल प्रबंधक के खिलाफ काम किया जा रहा हो, तो इसकी सूचना दें।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028953
Users Today : 35
Users Yesterday : 31