Bihar News: बैजूडीह के समीप का पुल हुआ खतरनाक, हो सकती है बड़ी दुर्घटना

Bihar News, दैनिक बिहार पत्रिका। बांका। बिहार। जिलांतर्गत अमरपुर के बैजूडीह कुल्हरिया पथ पर दशकों पूर्व बना पुल पूरी तरह जर्जर हो गया है तथा इस पुल पर कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। बैजूडीह, सुरिहारी, गोविंदपुर, कुल्हरिया आदि गांवों के ग्रामीणों ने बताया कि यह पुल सिंचाई विभाग द्वारा बनाया गया था, इस पुल के दोनों गाइड वाल वर्षों पूर्व टूट गए तथा पुल भी जर्जर होने लगा। लेकिन इसकी मरम्मती कभी नहीं कराई गई। वर्षों से ग्रामीण इस पुल के पुनर्निर्माण की मांग कर रहे हैं लेकिन आजतक सुनवाई नहीं हुई।

पुल पर गाइड वाल नहीं रहने से कई दुर्घटना हो चुकी है। दो दिन पूर्व भी बांका के एक डॉक्टर की कार पुल के नीचे गिरने से बच गई। स्थानीय लोगों की मदद से कार को बाहर निकाला गया। जबकि कई कार चालक तथा बाइक सवार इस पुल में गिरकर घायल हो चुके हैं तथा गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि अब कुल्हरिया से सिउड़ी मोड़ तक बाइपास निर्माण में यह पुल भी आ गया है।

दो विभागों के चक्कर में इस पुल का पुनर्निर्माण रूक गया है। जब तक बाइपास का काम शुरू नहीं होता है तबतक पुल का निर्माण भी रूक गया है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस जर्जर पुल के निर्माण कराने की मांग की है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028917
Users Today : 30
Users Yesterday : 49