दैनिक बिहार पत्रिका डिजिटल, Khagaria News: जिले के गोगरी प्रखंड क्षेत्र में पछुआ हवा ने एक बार फिर कनकनी बढ़ा दी है, वही हाड़ कंपाती कड़ाके की ठंड में लोग घर से निकलने में -भी परहेज़ करते नजर आए। जिसके कारण सड़कें वीरान नजर आई। कंपकंपाती ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भीषण ठंड के बावजूद सार्वजनिक चौक
चौराहे पर एक भी सरकारी अलाव की व्यवस्था अबतक संभव नहीं हो पाया है। जिसके कारण ठंड से ठिठुरते लोग अलाव की तलाश में इधर-उधर भटकने को विवश है। शीतलहर से फसलों पर भी प्रतिकुल प्रभाव पड़ रहा है, जबकि बाजार में गर्म कपड़ों की बिक्री काफी बढ़ गयी है।
Author: दैनिक बिहार पत्रिका
Post Views: 127,578