Tejas Express: आज अगरतला से चलकर, कल मुंगेर जमालपुर पहुंचेगी तेजस एक्सप्रेस 

दैनिक बिहार पत्रिका डिजिटल, Tejas Express: रेलवे ने नववर्ष पर जमालपुर वासियों को बड़ी सौगात दे दी है। जमालपुर रेलवे स्टेशन से अब तेजस राजधानी 20501 एक्सप्रेस गुजरेगी, जो आज यानि सोमवार 15 जनवरी को अगरतला रेलवे स्टेशन से दोपहर 03:45 बजे खुलकर कल यानि मंगलवार 16 जनवरी को शाम 07:25 बजे शाम जमालपुर पहुंच जाएगी।

यह ट्रेन अंबासा, धर्मनगर, बदरपुर, गुवाहाटी,रंगिया, न्यू जलपाईगुड़ी, मालदा टाउन होते हुए जमालपुर पहुंचेगी और अगले दिन बुधवार 17 जनवरी को दिन के 10:50 बजे आनंदविहार टर्मिनल पहुंच जाएगी। बुधवार 17 जनवरी को ही फिर यह ट्रेन आनंदविहार टर्मिनल से रात के 07:50 बजे खुल 18 जनवरी गुरुवार सुबह 07:55 बजे पटना पहुंच कर खुलने के बाद दोपहर 12:35 बजे जमालपुर पहुंच जाएगी। शुक्रवार 19 जनवरी को दिन के 03:40 बजे फिर यह ट्रेन अगरतला रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028959
Users Today : 41
Users Yesterday : 31