Khagaria/Bihar News: वाहन चेकिंग के दौरान हथियार के साथ आरोपी हुआ गिरफ्तार, पुलिस ने देसी कट्टे एवं कारतूस सहित स्कॉर्पियो किया जब्त

Khagaria/Bihar News: दैनिक बिहार पत्रिका, प्रवीण कुमार प्रियांशु। जिला पुलिस कप्तान सागर कुमार झा के निर्देश पर जिले भर में अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार वाहन जांच अभियान जारी है। इसी क्रम में मंगलवार की रात खगड़िया पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। खगड़िया पुलिस के द्वारा एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस सोशल मीडिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 28 फरवरी 2024 को रात्रि 02:15 बजे पौड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गश्ती के दौरान वाहन चेकिंग के क्रम में ग्राम-गोसाई शिशबन्नी के पास बी०एन० बाँध रोड़ पर एक संदिग्ध सफेद रंग की स्कॉर्पियो (BR-11Y-3450) गाड़ी की विधिवत तलाशी के क्रम में स्कॉर्पियो चालक के बगल वाले सीट के नीचे एक सफेद लाल रंग के थैले में रखे 01 अवैध लोडेड देशी कट्टा एवं कुल 10 जिन्दा कारतूस बरामद बरामद किया गया।

उल्लेखनीय है कि अंधेरा का फायदा उठाकर गाड़ी चालक एवं उसके बगल में बैठे व्यक्ति भागने में सफल रहे। पीछे सवार व्यक्ति का नाम-पता पूछने पर अपना नाम-सोभन साव उम्र करीब 35 वर्ष,पे०- भुटो साव,सा०-चौथम डीह,थाना-चौथम,जिला-खगड़िया बताया। जिसे विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाया गया।कांड दर्ज कर अग्रिम कारवाई की जा रही है। पकड़ाये व्यक्ति का आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है एवं उक्त फरार दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार प्रयासरत है।

इस सम्बन्ध में पौड़ा थाना कांड सं0-01/24, दिनांक-28 फरवरी 2024, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 शस्त्र अधि० दर्ज कर अग्रिम कारवाई की जा रही है। गौरतलब हो कि छापामारी दल में शामिल पु०अ०नि० रोबिन कुमार दास ( पुर्व बहादुरपुर थानाध्यक्ष) पुर्व में भी इस तरह के कई उद्भेदन जैसे-मिनीगन फैक्ट्री,मिनी शराब फैक्ट्री तथा कई अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028950
Users Today : 32
Users Yesterday : 31